रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को येस बैंक के खाताधारकों को विश्वास दिलाया की उनका पैसा बैंक में पूरी तरफ सुरक्षित है और बुधवार को पैसे निकालने की पाबंदी बैंक से हटा दी जाएगी। उन्होंने बताया की अगर ज़रूरत पड़ती है तो आरबीआई बैंक को नगदी उपलब्ध कराएगा ताकि खाताधारकों को परेशानी ना हो।
दरअसल, आरबीआई ने 5 मार्च को यस बैंक से 50,000 से ज्यादा निकालने पर पाबंदी लगा दी थी और 8 मार्च को बैंक के फाउंडर राणा कपूर को ईडी ने मनी लॉन्डरिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। यस बैंक से पैसे निकालने की पाबंदी 18 मार्च को ख़त्म हो जाएगी और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि खाताधारकों का पैसा बैंक में सुरक्षित है।